आप सबको नव-वर्ष 2012 की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं !
शनिवार, 31 दिसंबर 2011
मित्रों का अनुराग और पानी की बौछार
गुरुवार, 10 नवंबर 2011
सोमवार, 31 अक्टूबर 2011
एक और एक ग्यारह ; छत्तीसगढ़ इलेवन
आज 1 नवंबर 2011 है और आज एक के अंक की पांच आवृत्तियां एक साथ है . इस वर्ष 2011 में यह दुर्लभ संयोग तीसरी बार आया है . पहली बार 1 जनवरी 2011 को एक की चार आवृत्तियां 1.1.11 एक साथ थी . दूसरी बार 11 जनवरी को जब पांच आवृत्तियां 11.1.11 एक साथ थी . अब 1 नवंबर को तीसरी बार एक के अंक का यह दुर्लभ संयोग आया है . दस दिन बाद पुनः एक दुर्लभ संयोग आने वाला है . 11.11.11 को अंकीय संयोग इस साल चौंका और एक का अंक छक्का मारेगा . ऐसा दुर्लभ संयोग सौ साल में देखने को मिलता है .
छत्तीसगढ़ भी आज अपने निर्माण के 11 साल पूरे कर रहा है . तत्कालीन प्रधानमंत्री माननीय अटलबिहारी वाजपेयी ने पूरे मनोयोग से 1.11.2000 को छत्तीसगढ़ ,उत्तराखंड और झारखण्ड का निर्माण किया था . तीनों नवोदित राज्य आज विकास की दिशा में तेजी से दौड़ रहे है लेकिन छत्तीसगढ़ सबसे तेज है . मध्यप्रदेश का छत्तीसगढ़ अंचल अब छत्तीसगढ़ इलेवन हो गया है . एक और एक ग्यारह होते है इस कहावत को छत्तीसगढ़ सरकार ने चरितार्थ करते हुए मिलजुल कर शांति और विकास की दिशा में जनता के साथ कदमताल मिलाया है .
आप सबको छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण की 11 वीं वर्षगांठ की हार्दिक बधाई .
जय जोहार : जय छत्तीसगढ़
रविवार, 30 अक्टूबर 2011
बुधवार, 26 अक्टूबर 2011
दिवाली में राम वन गमन मार्ग एवं हाईटेक पटाखें
दीपावली के अवसर पर पटाखों के प्रदुषण की चिंता बहुत लोगों को रहती है . पिछली दिवाली में भी मैनें पर्यावरण रक्षा की अपील की
थी , जिसका काफी असर हुआ था . इस बार भी हम आपके लिए प्रदुषण मुक्त पटाखे
ढूंढ़ कर लाये है . आप इन पटाखों का इस्तेमाल करें और घर के बच्चों को भी
प्रेरित करें . इन पटाखों से बच्चों को दिवाली का पूरा आनंद तो मिलेगा ही
साथ ही साथ पर्यावरण की भी रक्षा होगी . तो अब शुरू हो जाइये और अपने मनपसंद पटाखे पर क्लिक कीजिये . कैसा लगा यह बताना ना भूलें .
(1) एटम बम
(2) रॉकेट
आपको दीवाली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं !
सोमवार, 22 अगस्त 2011
रेडियो से संस्कृति में विकृति नहीं आती --- अशोक बजाज
रेडियो श्रोता सम्मेलन भाटापारा की तस्वीरें
20 अगस्त 2011
श्रोताओं से खचाखच भरा आशीर्वाद भवन |
सम्मेलन में पहुंचे ललित शर्मा , कांतिलाल बरलोटा व कविता |
वरिष्ठ श्रोता बचकामल का सम्मान |
नीरा वैष्णव का भी हुआ सम्मान |
कांतिलाल बरलोटा का सम्मान |
शेख हुसैन ने सुनाया अपना लोकप्रिय गीत " चना के दार राजा ..... |
शेख हुसैन ने सुनाया अपना लोकप्रिय गीत " नवा सड़किया रेंगें ला मैना ............. |
मंच पर अशोक बजाज का सम्मान करते हुए पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा |
सम्मेलन को संबोधित करते हुए अशोक बजाज |
सम्मेलन को संबोधित करते हुए अशोक बजाज |
सम्मेलन को संबोधित करते हुए अशोक बजाज |
सम्मेलन को संबोधित करते हुए अशोक बजाज |
सम्मेलन को संबोधित करते हुए अशोक बजाज |
स्वागत / भेंट |
![]() |
सम्मेलन संपन्न होने के बाद हाल से बाहर निकलते हुए अशोक बजाज ,शिवरतन शर्मा, डा.प्रदीप जैन एवं मनिंदर सिंग गुंबर |
पारागांव में नशामुक्ति के लिए चौपाल
महिलायें मुख्यमंत्री के विश्वास में खरा उतरें
![]() |
चौपाल |
रायपुर / राज्य भंडार गृह निगम के अध्यक्ष अशोक बजाज ने नशामुक्ति के लिए ग्राम पारागांव में चौपाल लगाकर महिलायों को इस सामाजिक बुराई के खिलाफ सतत संघर्ष करने की अपील की . उन्होंने कहा कि नशापान से व्यक्ति का शारीरिक,मानसिक एवं आर्थिक पतन होता है . नशाखोर व्यक्ति ना केवल स्वयं का बल्कि पूरे समाज को बर्बाद करता है . श्री बजाज ने छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा नशामुक्ति की दिशा में उठाये गए कदमों की सराहना करते हुए कहा कि केवल सरकार के प्रयास से ही इस बुराई को समाप्त नहीं किया जा सकता बल्कि इसके लिए सबको सामने आना पड़ेगा . माननीय मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह ने इस महान पुनीत कार्य के लिए महिलाओं पर भरोसा करके गाँव-गाँव में भारत माता वाहिनी बनाने का फैसला किया है , अब महिलाओं की जिम्मेदारी है कि वे मुख्यमंत्री के विश्वास में खरा उतरे . उपस्थित जनसमुदाय को युधिष्ठिर चंद्राकर एवं साधना सौरज ने भी संबोधित किया . इस अवसर पर पूर्व सरपंच दुर्गाप्रसाद गौतम , शिवराम देवांगन , तिलकराम देवांगन सहित अनेक लोंगों से जीवन भर नशापान ना करने तथा अन्य लोंगों को भी इस बुराई से दूर रहने हेतु प्रयास करने का संकल्प लिया . कार्यक्रम में जनपद सदस्य सोहन देवांगन , मनमोहन अग्रवाल , अकरम खां , राजेन्द्र देवांगन , उमेंद बांसवार ,कौशल बांसवार , शांति बाई देवांगन , मनीषा साकुरे , अवध देवांगन , कृष्णा देवांगन, अर्जुन बांसवार , मांगतीन यादव , बगस राम साहू , गीता निषाद मीना देवांगन , कमला देवांगन , सरस्वती साहू , राधा वर्मा , मायावती यादव , सहित भारी संख्या में ग्रामवासी उपस्तिथ थे .
![]() |
पारागांव में नशामुक्ति अभियान के कार्यक्रम में संबोधन |
![]() |
नशामुक्ति अभियान में जुटी महिलाएं |
सदस्यता लें
संदेश (Atom)